Photos: श्रेयस अय्यर से क्यों खुश नहीं है टीम इंडिया का पूर्व खिलाड़ी?
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती. टीम इंडिया की जीत में मिडिल ऑर्डर बैट्समेन श्रेयस अय्यर का अहम योगदान रहा. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 5 मैचों में 48.60 की एवरेज से 243 रन बनाए. लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसकर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर से खुश नहीं हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
हालांकि, दिलीप वेंगसकर ने श्रेयस अय्यर की तारीफ की. उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन मेरा मानना है कि इस बैट्समेन को लास्ट तक बल्लेबाजी करना चाहिए था. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इसके अलावा दिलीप वेंगसकर ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और टीम इंडिया के लोअर ऑर्डर की तारीफ की. उन्होंने कहा कि केएल राहुल राहुल ने पूरे टू्र्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी, लेकिन बैटिंग ऑर्डर में केएल राहुल को ऑलराउंडर अक्षर पटेल से पहले आना चाहिए था. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
दरअसल, इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट ने ऋषभ पंत के ऊपर केएल राहुल को तवज्जो दी. वहीं, केएल राहुल ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी की. खासकर, न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में केएल राहुल ने मुश्किल हालात में अच्छी इनिंग खेली. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)