Two Wheeler Sales: ये रहीं, FY 23-2024 की पहली छमाही में सबसे ज्यादा टू व्हीलर बेचने वाली कंपनियां
घरेलू बाजार में हीरो मोटोकॉर्प ने सबसे ज्यादा 26,81,190 यूनिटस की बिक्री कर खुद को पहले पायदान पर काबिज नये रखा है, जबकि पिछली साल पहली छमाही में कंपनी ने 27,17,280 यूनिट्स की बिक्री की थी. जोकि इस साल के मुकाबले ज्यादा थी.
दूसरे नंबर पर होंडा मोटरसाइकिल एंड इंडिया रही जिसने 2023-24 की पहली छमाही में 22,060,64 यूनिट्स की बिक्री की. जबकि कंपनी ने इसी समय पिछली साल 23,10,050 यूनिट्स की बिक्री की थी, जोकि इस साल के मुकाबले कुछ ज्यादा थी.
तीसरे नंबर पर टीवीएस मोटर्स रही, जिसने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 15,13,821 यूनिट्स की बिक्री की. जबकि इसी समय पिछली साल 12,90,250 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यानि कंपनी ने इस साल 2,23,571 लाख यूनिट्स ज्यादा बेच डाले.
चौथी कंपनी बजाज ऑटो रही, जिसने इस साल की पहली छमाही में 10,44,957 यूनिट्स की बिक्री की. जबकि पिछली साल इसी समय कंपनी ने 9,35,552 यूनिट्स की बिक्री की थी. यानि मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में बजाज के 1,09,405 यूनिट्स ज्यादा बिके.
इस लिस्ट में पांचवा नाम सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया का रहा. जिसने FY2023-24 में 4,44,568 यूनिट्स की बिक्री की. जबकि सामान अवधि में पिछले साल कंपनी ने 3,65,332 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 79,236 यूनिट्स ज्यादा हैं.