इस एक्ट्रेस पर है बिग बी को क्रश...जानिए किसके लिए हाथों में जूतियां लेकर दौड़ पड़े थे अमिताभ बच्चन ?
बॉलीवुड स्टार्स के लिए फैन्स के क्रेज से हर कोई वाकिफ है. हर कोई जानता है कि स्टार्स के फैन्स किस कदर अपने चहेते स्टार को चाहते हैं. ऐसा नहीं है कि सिर्फ आम लोगों के लिए ही स्टार एक्टर्स और एक्ट्रेसेज क्रश होते हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार्स भी कभी ना कभी किसी ना किसी पर फिदा हुए हैं. ऐसा ही एक राज हम आपको बॉलीवुड के शहंशाह बिग बी अमिताभ बच्चन के बारे में बताने जा रहे हैं. आखिर उनकी क्रश कौन है.
दरअसल अमिताभ बच्चन एक टीवी शो के दौरान इसका खुलासा कर चुके हैं. इस बात का जिक्र करते हुए बिग बी ने बताया था कि अपनी चहेती एक्ट्रेस के वो इतने कायल थे कि एक बार उनकी जूतियां उठाकर उन्हें पहनाने पहुंच गए थे.
अमिताभ बच्चन ने एक रियलिटी शो के दौरान खुलासा किया था कि एक्ट्रेस वहीदा रहमान पर उन्हें क्रश रहा है और वो उनकी ऑलटाइम फेवरेट एक्ट्रेस हैं. अमिताभ बच्चन ने कहा था कि आज भी वहीदा रहमान उनके लिए दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हैं.
अमिताभ बच्चन ने कहा था कि वो वहीदा रहमान को ना सिर्फ बेहद पसंद करते हैं बल्कि उन्हें अपना प्रेरणास्रोत भी मानते हैं. अमिताभ बच्चन ने कहा कि मैंने वहीदा जी से बहुत कुछ सीखा है.
वहीदा रहमान से जुड़ा एक किस्सा बताते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि एक बार साल 1971 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान वहीदा रहमान के साथ फिल्म रेशमा और शेरा में काम करने का पहला मौका मिला था. इस दौरान मैं उनकी जूतियां हाथों में लेकर उनके पास पहुंच गया था और पहना दी थीं.
दरअसल इस सीन में वहीदा रहमान और सुनील दत्त को नंगे पैर गर्म रेत में शूटिंग करनी थी. वहीदा को झुलसती रेत पर नंगे पैर बैठे देखकर अमिताभ बच्चन से रहा नहीं गया और उन्होंने उनकी जूतियां हाथों में उठा ली. जैसे ही डायरेक्टर ने सीन पूरा होते ही कट बोला, अमिताभ बच्चन ने दौड़कर वहीदा को अपने हाथों से जूतियां पहना दी थी.
अमिताभ बच्चन ने उस वाकये का जिक्र करते हुए कहा कि वो पल मेरे लिए बेहद खास है और मैं उसे कभी नहीं भूल सकता. उन्होंने वहीदा की तारीफ करते हुए कहा कि वो एक परफेक्ट भारतीय महिला का उदाहरण हैं.