Tata Safari Facelift Images: नई टाटा हैरियर की तस्वीरें देखकर दे बैठेंगे दिल, नहीं है यकीं तो देख लीजिये
Tata Harrier Facelift: टाटा मोटर्स ने अपनी हैरियर फेसलिफ्ट एसयूवी को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. नई हैरियर एसयूवी की कीमत 15.49 लाख से शुरू होकर ₹24.49 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
अगर आप भी इस नई कार को घर लाना चाहते हैं तो अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर या ऑनलाइन ₹25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुकिंग कर सकते हैं. हैरियर फेसलिफ्ट 4 वेरिएंट - स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और फियरलेस में उपलब्ध है.
हैरियर फेसलिफ्ट के सभी वेरिएंट एक ही 2.0L टर्बो डीजल इंजन से लैस हैं, यह पॉवरफुल इंजन 170PS की पावर और 350Nm का टॉर्क देता जनरेट करने में सक्षम है. ग्राहक 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का चुनाव कर सकते हैं.
टाटा मोटर्स के दावे के मुताबिक अपडेटेड हैरियर, मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों वेरिएंट्स, क्रमशः 16.08 kmpl और 14.60 kmpl का माइलेज देने में सक्षम हैं.
नई टाटा हैरियर फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. अब इसमें न्यू स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ऑप्शंस के साथ एक बड़ा 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.
फीचर्स की बात करें तो नई हैरियर में, डुअल-ज़ोन ऑटोमेटिक एसी, मेमोरी फ़ंक्शन के साथ वेंटीलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें, 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, रियर विंडो सनशेड, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), एक 360-डिग्री कैमरा शामिल है.
इसके अलावा वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, और जेस्चर-कंट्रोल्ड पावर्ड टेलगेट मिलता है. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो स्टैण्डर्ड तौर पर छह एयरबैग मिलते हैं. वहीं चुनिंदा वेरिएंट में सात एयरबैग का भी ऑप्शन दिया गया है.