Affordable Off Roader: किफायती बजट में खरीदी जा सकती हैं ये 5 ऑफ रोडर गाड़ियां, ऑप्शन यहां देख लीजिये
पहले नंबर पर मारुति की पॉपुलर ऑफ रोड एसयूवी जिम्नी है. जिसे आप घर ले जा सकते हैं. जिम्नी की शुरुआती कीमत 12.74 लाख रुपए एक्स शोरूम है. ये ऑफ रोड एसयूवी 4*4 कॉन्फ़िगरेशन के साथ मौजूद है.
दूसरी ऑफ रोड कार महिंद्रा थार है, जिसकी शुरुआती कीमत 13.87 लाख रुपए एक्स शोरूम है. ऑफ रोड पर इसका प्रदर्शन शानदार है. इसे पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में खरीदा जा सकता है.
इस लिस्ट में तीसरा नाम फोर्स गुरखा ऑफ रोड एसयूवी का है, जिसे आप 14.74 लाख रुपए एक्स शोरूम की क़ीमत पर घर ला सकते हैं. ये ऑफ रोडर फीचर्स के मामले में पीछे, लेकिन ऑफ रोडिंग क्षमता के मामले में काफी आगे है.
अगला नंबर महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन का है. इसके 4*4 सिस्टम को केवल डीजल इंजन के साथ खरीदा जा सकता है. इसे खरीदने के लिए आपको 17.69 लाख रुपए की शुरुआती कीमत चुकानी होगी.
इस लिस्ट में पांचवा नाम इसुजू डी-मैक्स वी-क्रॉस पिक अप ट्रक का है, जोकि 4*4 लाइफस्टाइल व्हीकल है. जिसे एक बेस्ट रोडर के साथ साथ कार्गो के लिए भी यूज की जा सकती है. इसे घर लाने के लिए 23.50 लाख रुपए एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत की जरुरत होगी.