अक्षय कुमार संग ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं ये हसीना, फिर ये चीज बनी एक्ट्रेस की जिंदगी जीने की वजह
90 के दशक में बॉलीवुड पर रवीना टंडन ने अपना सिक्का जमा रखा था. एक्ट्रेस ना सिर्फ अपनी फिल्मों के जरिए बॉक्स ऑफिस पर राज करती थी. बल्कि उनकी खूबसूरती पर लाखों लोग दिल हारते थे. लेकिन फिर टॉप एक्ट्रेस बनी रवीना टंडन की लाइफ में वो पल आया. जिसने उनकी जिंदगी में भूचाल ला दिया.
दरअसल ये तब हुआ जब एक्ट्रेस का दिल इंडस्ट्री के चार्मिंग हीरो अक्षय कुमार पर आया और दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा. हालांकि तब रवीना नहीं जानती थी कि ये रिश्ता उनकी जिंदगी को एक दर्दनाक मोड़ पर पहुंचा देगा.
क्योंकि रवीना टंडन और अक्षय कुमार का रिश्ता बना तो जरूर लेकिन ज्यादा चल नहीं पाया और दोनों का ब्रेकअप हो गया. रवीना इस ब्रेकअप के दर्द को सह नहीं पाई और डिप्रेशन में चली गई. जिससे निकलने के लिए उन्हें काफी वक्त लगा. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने ही अपने एक इंटरव्यू में किया था.
एक्ट्रेस ने बताया था कि, “उन दिनों मैं बहुत टूट चुकी थी और मेरा घर में बिल्कुल मन नहीं लगता था. ऐसे में एक दिन में रात को 3 बजे के करीब मुंबई की सड़कों पर घूम रही थी. तभी मेरी नजर एक झुग्गी में रहने वाली महिला पर पड़ी. जिसका पति उससे लड़ रहा था और उसे मार भी रहा था. उस दौरान महिला बिलख-बिलख कर रो रही थी.”
रवीना ने आगे बताया कि, जब महिला को उसका पति मार रहा था तो उसका बच्चा बीच में आ गया और बच्चे को देखकर वो महिला रोना भूल गई और उसके साथ खेलने लगी. उसे देखकर कोई ये नहीं कह सकता था कि किसी ने उस कुछ पल पहले ही मारा था. बस इसी सीन ने मेरा जिंदगी जीने का नजरिया बदल दिया और मैं बिल्कुल संभल गई..”
इस किस्से के बाद रवीना टंडन ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. बता दें कि आज रवीना अपनी मैरिड लाइफ में काफी खुश है.