In Pics: Auto Expo में नई टेक्नोलॉजी और फीचर्स के साथ पेश हुईं एक से बढ़कर एक कारें, सभी हैं लाजवाब
Volkswagen I.D. Crozz: ऑटो एक्सपो में वोक्सवैगन ने अपनी इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट पर बेस्ट एसयूवी दिखाई है. जिसे आपको भी देखना चाहिए. ये एक इलेक्ट्रिक लग्जरी SUV है.
Tata Sierra: टाटा की सिएरा ऑटो एक्सपो में देखी गई है. टाटा ने इसे EV SUV मॉडल में उतारा है. यदि आप ऑटो एक्सपो में जा रहे हैं, तो आपको टाटा की ये कार देखनी चाहिए.
Tata HBX: ऑटो एक्सपो में टाटा की HBX देखी गई है. यह भी कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल है. ऑटो एक्सपो में इसे पहली बार देखा गया है. साथ ही आप इसे आने वाले महीनों में खरीद सकते हैं.
Suzuki Jimny: ऑटो एक्सपो में सुजुकी जिम्नी को सुजुकी ने दिखाया है. जल्द ही ये भारत की सड़कों पर देखी जा सकती है. ये कार जिप्सी मॉडल में है.
Hyundai Creta: इस कार को पहली बार ऑटो एक्सपो में देखा गया है. नई क्रेटा को शायद अगले कुछ महीनों में भारत में लॉन्च किया जा सकता है. इसको पेट्रोल और डीजल मॉडल में लॉन्च किया जाएगा. ये पहली क्रेटा कार का ही अपडेट वर्जन है. साथ ही इसमें फीचर्स भी ज्यादा हैं.
Mahindra Funster: महिंद्रा ने क्रेजी फनस्टर को ऑटो एक्सपो में दिखाया है. ये एक स्पोर्टस कार है. जो कि दिखने के साथ-साथ फीचर्स में भी नबंर वन पर है.
Kia Sonet: किआ कंपनी की सेल्टोस के अच्छा परफॉर्मेंस के बाद किआ ने ऑटो एक्सपो में कॉम्पैक्ट एसयूवी को दिखाया है. जिसका नाम सोनेट है. जल्द ही ये कार भारत में लॉन्च की जाएगी.
Haval SUVs: यदि आप ऑटो एक्सपो में जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको Haval SUVs जरूर देखीनी चाहिए. ये एक इलेक्ट्रिक कार है. जो कि जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रही है.
Maruti Futuro-e:ऑटो एक्सपो में मारुति कंपनी के Futuro-e मॉडल को देखा गया है. जल्द ही इसे भारतीय बाजार में उतारा जाएगा. कार में लेटेस्ट फीचर्स हैं.
Mercedes-AMG GT:ऑटो एक्सपो में मर्सिडीज की ओर से मर्सिडीज-AMG GT को उतारा गया है. ये प्रीमियम कार दिखने में जितनी शानदार है उतने ही शानदार इसके फीचर्स हैं. साथ ही ऑटो एक्सपो में ये सबसे मंहगी कार है.