Photos: ब्रूना अब्दुल्ला ने बेहद कम समय में मेनटेन की फिगर, कुछ ही महीनों पहले दिया है बेटी को जन्म
अभिनेत्री ब्रूना अब्दुल्लाह ने शनिवार 31 अगस्त को बेटी को जन्म दिया है. इसके बाद एक्ट्रेस ने बेहद कम समय में खुद को फिट कर लिया है और फिर से हॉट फिगर में वापसी कर ली है. (Photo Credit: @brunaabdullah)
ब्रूना अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'देसी ब्वॉयज' में दिखाई दे चुकी हैं. (Photo Credit: @brunaabdullah)
(Photo Credit: @brunaabdullah)
पहले ही ब्रूना ने ये खुलासा कर दिया था कि वो अपने बच्चे को बिना किसी मेडिकेशन या दवाईयों की मदद के नॉर्मल डिलिवरी करेंगी. (Photo Credit: @brunaabdullah)
इसके साथ ही आपको बता दें कि ये स्टार अपनी हद से ज्यादा बोल्ड अदाओं के लिए खूब सुर्खियों में रहती हैं. (Photo Credit: @brunaabdullah)
ब्रूना ने वाटर बर्थिंग के जरिए अपनी बच्ची को जन्म दिया है. (Photo Credit: @brunaabdullah)
ब्रूना ने शादी से पहले ही अपने बॉयफ्रेंड Allan Fraser के साथ फैमिली प्लानिंग की ओर ये अहम कदम उठाया है. (Photo Credit: @brunaabdullah)
आपको बता दें कि ब्रूना की प्रेग्नेंसी काफी सुर्खियों में रही. शादी से पहली ही ब्वॉयफ्रेंड के साथ बेबी प्लान करने के कारण अभिनेत्री ने खूब सुर्खियां बटोरी. (Photo Credit: @brunaabdullah)
ब्रूना ने अपने ये लेटेस्ट बिकिनी तस्वीर फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही है. (Photo Credit: @brunaabdullah)