Challan: गलत चालान कटा है तो ऐसे कराएं रद्द, नहीं देना पड़ेगा एक रुपये का भी जुर्माना
अगर पुलिस आपके साथ जबरदस्ती करती है और आपकी कार या बाइक (किसी भी वाहन) का गलत चालान काट देती है तो आपको उस चालान को रद्द कराने के लिए क्या करना चाहिए, चलिए बताते हैं.
अगर सड़क पर चलते वक्त ट्रैफिक पुलिस के साथ कोई ऐसी स्थिति बनती है तो आप यह न समझें कि अब आप मजबूर हैं. आपके पास बड़े अधिकारियों से शिकायत करने का विकल्प है.
अगर कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी आपके साथ जबरदस्ती करता है और आपका गलत चालान काटता है तो आप संबंधित विभाग के शीर्ष अधिकारी से शिकायत कर सकते हैं.
गलत चालान काटे जाने की स्थिति में करीबी ट्रैफिक पुलिस सेल में जाना चाहिए और संबंधित अधिकारी से बात करनी चाहिए.
आप उन्हें पूरी बात विस्तार से बताएं और उन्हें समझाएं कि आपका चालान गलत है. अगर वह आपकी बात मान जाता है, तो वह चालान रद्द कर सकते हैं.
लेकिन, अगर उन्हें लगता है कि आपका चालान सही कटा है तो वह चालान का रद्द नहीं करते हैं. आपकी शिकायत के आधार पर आपके साथ जबरदस्ती करने वाले पुलिसकर्मी पर कार्रवाई भी की जा सकती है.
अगर यहां से भी बात नहीं बनती है तो आपके पास कोर्ट जाने का भी रास्ता होता है. चालान को आप कोर्ट में चैलेंज कर सकते हैं, जहां आप अपनी बात रखेंगे और कोर्ट को बताएंगे कि आप किस वजह से उस चालान को चैलेंज कर रहे हैं.
कोर्ट में आपको बताना होगा कि आपकी ओर से कोई भी गलती नहीं की गई है और पुलिस ने गलतफहमी में या किसी और कारण से आपका चालान काटा है. अगर कोर्ट यह मान लेता है तो वह चालान रद्द कर देगा और आपको उसे भरने की जरूरत नहीं होगा.