थिएटर के बाहर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की स्क्रीनिंग के बाद आलिया भट्ट ने लुटाया प्यार, दरियादिली देख फैंस कर रहे हैं तारीफ
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. आलिया फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई हैं. आलिया ने इस फिल्म का खूब प्रमोशन किया है और इसकी लोग खूब तारीफ भी कर रहे हैं. रिलीज से एक दिन पहले आलिया थिएटर के बाहर पहुंची. जहां की उनकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.
मुंबई में गुरुवार की रात को प्रेस के लिए गंगूबाई काठियावाड़ी की स्क्रीनिंग रखी गई थी. मीडिया के कई लोग फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे थे. लोगों के रिएक्शन देखने के लिए आलिया भी वहां जा पहुंची.
आलिया भी रिएक्शन देखने के लिए थिएटर के बाहर पहुंच गईं. जहां सभी लोगों को देख वह बेहद खुश हुईं. इतना ही नहीं उन्होंने सभी को शुक्रिया कहा और सबसे जाकर गले भी मिलीं.
आलिया इस दौरान मॉर्डन लुक में नजर आईं. उन्होंने रिप्ड जीन्स के साथ व्हाइट क्रॉप टॉप पहना और व्हाइट ब्लेजर पहना था. जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
आलिया ने गंगूबाई का प्रमोशन व्हाइट साड़ी में किया है मगर इस बार वह मॉर्डन लुक में नजर आईं मगर उन्होंने व्हाइट रंग का साथ नहीं छोड़ा.
गंगूबाई काठियावाड़ी की बात करें तो सेलेब्स से लेकर फैंस तक हर कोई आलिया की एक्टिंग की तारीफ कर रहा है.
फिल्म में आलिया के साथ अजय देवगन (Ajay Devgn) अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इस फिल्म को संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने डायरेक्ट किया है.