Weekly July Horoscope 2023: जुलाई के पहले हफ्ते 3 ग्रहों का गोचर, मिथुन-तुला समेत इन राशियों के लिए रहेगा लकी
ग्रहों के सेनापति मंगल आज 1 जुलाई 2023 को सिंह राशि में गोचर कर चुके हैं. वहीं इसके बाद बुध और शुक्र भी जुलाई के पहले हफ्ते में ही गोचर करने वाले हैं. ऐसे में जुलाई के पहले हफ्ते इन बड़े ग्रहों के गोचर का लाभ कई राशियों को मिलने वाला है.
बता दें कि, मंगल के बाद अब 7 जुलाई को शुक्र ग्रह सूर्य में प्रवेश करेंगे और इसके बाद 8 जुलाई को बुध ग्रह कर्क राशि में गोचर करेंगे. ज्योतिष के अनुसार, ग्रहों का गोचर सिंह, तुला, मिथुन समेत कई राशियों को लाभ पहुंचाएगा. आइये जानते हैं जुलाई के पहले हफ्ते की लकी राशियों के बारे में.
मेष राशि (Aries): जुलाई के पहले हफ्ते होने वाले ग्रहों का गोचर मेष राशि वाले लोगों को लाभ पहुंचाएंगे. इस दौरान एक-एक कर आप अपने सभी कामों को पूरा कर पाएंगे. करियर और नौकरी में तरक्की होगी. ग्रहों के शुभ प्रभाव से आपके पराक्रम और साहस में बढ़ोतरी होगी. भाई-बहनों के साथ संबंध मजबूत होंगे.
धनु राशि (Sagittarius): बात करें धनु राशि वालों की तो, ग्रहों के गोचर से आपके रिश्तों कमें मजबूती आएगी. पारिवारिक और प्रेमी जीवन मजबूत होंगे. व्यापार क्षेत्र से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा और सभी अटके हुए काम इस हफ्ते पूरे हो जाएंगे.
मिथुन राशि (Gemini): जुलाई का पहला हफ्ता मिथुन राशि वाले लोगों के लिए भी लकी रहने वाला है. बुध आपकी राशि के स्वामी हैं और इस हफ्ते होने वाले बुध गोचर से बुध और सूर्य की युति से बुधादित्य योग बनेगा, जिसका लाभ आपको मिलेगा. इससे आपके बौद्धिक क्षमता और कौशल में वृद्धि होगी. साथ ही धन प्राप्ति के भी योग बन रहे हैं, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा.
सिंह राशि (Leo): सिंह राशि वाले लोगों को भी जुलाई के पहले हफ्ते भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. व्यापार में उन्नति और धन लाभ होगा, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
तुला राशि (Libra): जुलाई के पहले हफ्ते होने वाले ग्रहों का गोचर तुला राशि वाले लोगों के आत्मविश्वास को बढ़ाएगा और आप अपने कार्य में बेहतर सिद्ध होंगे. करियर और कारोबार के लिए यह अवधि अनुकूल है, जो आपको कई नए अवसर प्रदान करेगी.