Weekly Horoscope: कैसा रहेगा नया सप्ताह मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लिए जानें वीकली राशिफल
मेष राशि (Aries)- मेष राशि वालों के लिए नया सप्ताह बोझ बन सकता है. साल का आखिरी सप्ताह है आपको इस वीक में बहुत से पेंडिंग काम निपटाने पड़ सकते हैं. ज्यादा काम की वजह से टेंशन हो सकती है. हेल्थ का ख्याल रखें. इस वीक आप दोस्तों से मिल सकते हैं. पार्टी और मूवी का भी प्लान कर सकते हैं. लव पार्टनर के इमोशन को अनदेखा ना करें.
वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि वालों को इस वीक अपने वाणी और शब्दों पर कंट्रोल रखने की जरुरत है. जोश में आकर किसी काम को अंजाम ना दें. फैमली को इगनोर ना करें. करियर और बिजनेस के लिए ट्रैवल कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा रहेगा. लव रिलेशन में सावधानी से आगे बढ़ें. लाइफ पार्टनर की तरह से सप्ताह आपको कोई गिफ्ट मिल सकता है.
मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वालों के लिए साल का आखिरी सप्ताह ऑफिस में टारगेट को पूरा करने में लग जाएगा. बिजनेस कर रहे लोगों को आज के दिन लाभ हो सकता है. गुस्सा पर काबू रखें. इस वीक आपकी दोस्तों के साथ लड़ाई हो सकती है, बात को ज्यादा तूल ना दें. पैसा का खर्चा ज्यादा हो सकता है, ध्यान रखें सेविग भी करें. लव लाइफ में खुशियां आएगी.
कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि वालों के लिए नया सप्ताह में बहुत सावधानी बरतने की जरुरत है. अपने दुश्मनों से इस दौरान दूरी बना कर रखें. इस वीक बच्चों की टेंशन आपको सता सकती है. इस वीक आप घूमने जा सकते हैं. ट्रैवल से आपको थकान हो सकती है. शादीशुदा लाइफ में खुशियां आएगी. शेयर बाजार, सट्टा में पैसा ना लगाएं, नुकसान उठाना पड़ सकता है.
सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वालों के लिए साल का आखिरी सप्ताह बहुत शुभ रहेगा. वर्कस्पेस पर आपको कोई अच्छी न्यूज सुनने को मिल सकती है. इस वीक आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी. पैसे का इंवेस्टमेंट करते समय आपको किसी की सलह जरुरी लेनी चाहिए. इस वीक आपको फैमली की तरफ से गुड न्यूज मिलेगी. हेल्थ का ख्याल रखें.
कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वालों के लिए आने वाला सप्ताह गुड लक लेकर आएगा. इस वीक आपको करियर और बिजनेस में ग्रोथ देखने को मिलेगी. इस वीक आप लोगों का दिल जीतने में कामयाब होंगे. इस वीक रिस्क आपको फायदा दिलाएगा. आपके बच्चे आपको इस वीक सम्मान दिलाएंगे जो आपके मन को प्रसन्न करेगा. नए साल में शादीशुदा लाइफ में बदलाव होंगे.