रेलवे पुलिस को कैसे पता चलता है कि इस बोगी में हुई है चेन पुलिंग, जानिए
एबीपी लाइव | 22 Dec 2023 10:59 PM (IST)
1
भारत में यातायात का सबसे बड़ा साधन है भारतीय रेल है. जो एशिया में दूसरे और विश्व में चौथे स्थान पर है. यहां रेलवे लाइन का एक बहुत बड़ा जाल है.
2
किसी न किसी वजह से ट्रेनें आए दिन लेट होती हैं. कई बार इसका कारण चेन पुलिंग होता है, चैन खींचते ही रेलवे पुलिस को इसकी जानकारी हो जाती है.
3
ट्रेन में चेन पुलिंग का एक वाल्व होता है जो खींचने पर घूम जाता है.
4
हर बोगी में चेन पुलिंग या आपातकालीन ब्रेक लगाया जा सकता है, जो ट्रेन को तुरंत रोक देता है.
5
चेन पुलिंग होने के वक्त बोगी के ऊपर कोने में लगा एक वाल्व घूम जाता है. जिस वजह से पता चलता है कि किस बोगी से चेन पुलिंग की गई है.
6
रेलवे पुलिस एक अन्य तरीके के जरिए भी चेन पुलिंग वाले बोगी को पहचाना करती है. जिस बोगी से चेन पुलिंग हुई है उस बोगी से एयर प्रेशर लीक होने की तेज आवाज आती है.