Vidur Niti: हमेशा दुखी रहते हैं ये 6 तरह के लोग, कहीं आप भी इनमें शामिल तो नहीं, जानें
दूसरों पर आश्रित रहने वाला: जो लोग दूसरों के अधीन होते हैं उनका अपना कोई वजूद नहीं होता है. वह अपनी इच्छा अनुसार कोई कार्य नहीं कर पाता है. जिसके कारण वह सदैव दुखी रहता है.
ईर्ष्या रखने वाला: विदुर नीति के अनुसार, जो व्यक्ति सदा दूसरों से ईर्ष्या करता है. दूसरों के सुख को देखकर दुखी होता है. उनसे बराबरी के लिए दिखावा करता है. वह व्यक्ति सदैव दुखी रहता है.
दूसरों से घृणा करने वाला: वह व्यक्ति जो दूसरों को देख कर घृणा करता है. उसके कामों को नीच समझता है. दूसरों को अपने से नीच समझता है वह हमेशा दुखी रहता है.
शंका करने वाला: विदुर नीति के अनुसार, जो लोग दूसरों पर शंका करते है और उनके कामों की निंदा करते हैं. हर वक्त हर किसी पर संदेह करते हैं तो ऐसे लोग सदैव दुखी रहते हैं.
संतुष्ट न रहने वाला: विदुर नीति के अनुसार, जो लोग स्वयं से संतुष्ट नहीं रहते हैं. दूसरों की चीजें लेने के लिए लालायित रहते हैं. वे हमेशा दुखी रहते हैं.
क्रोध करने वाला: विदुर नीति के अनुसार, जो लोग दूसरों के प्रति हमेशा नकारात्मक भाव रखते हैं.छोटी-छोटी बातों पर क्रोध करते हैं. ऐसे व्यक्ति हमेशा दुखी रहते हैं.