घर के मंदिर में कौन से देवी देवताओं की फोटो नहीं लगानी चाहिए?
एबीपी लाइव | 01 Dec 2024 01:57 PM (IST)
1
पूजा घर में कभी शनि देव और काली माता की मूर्ति भी नहीं रखनी चाहिए. ये उग्र स्वरूप वाले देवी-देवता हैं.
2
काल भैरव की मूर्ति भी घर के पूजा मंदिर में नहीं रखना चाहिए. काल भैरव शिव के रौद्र स्वरूप हैं, तंत्र विद्या में इनकी पूजा अधिक की जाती है.
3
मां दुर्गा की महिषासुर मर्दिनी का रूप, संघार करती हुई चंडिका देवी का रूप, ऐसी प्रतिमा या तस्वीर कभी भी घर के मंदिर में नहीं रखनी चाहिए.
4
ब्रह्मा जी सृष्टि के रचियता है लेकिन घर के मंदिर या कहीं बाहर भी कभी इनकी पूजा नहीं की जाती है. माता सावित्री के श्राप के कारण ब्रह्मा जी की उपासना नहीं की जाती.
5
पूजा घर में खंडित मूर्ती नहीं रखनी चाहिए, इससे वास्तु दोष लगता है.
6
घर में पूजा-ग्रह हमेशा ईशान कोंण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए. इस दिशा में सर्वाधिक सकारात्मक उर्जा होती है.