पढ़ाई का ऐसा जुनून! 81 साल की उम्र में LLB कर रहे सतपाल अरोड़ा, हौसला देख रह जाएंगे हैरान
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के रहने वाले 81 साल के सतपाल इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. हर कोई उनके हौसले और जुनून की तारीफ कर रहा है.
चित्तौड़गढ़ के रहने वाले सतपाल अरोड़ा 81 साल की उम्र में वकालत करने निकले हैं. वो चित्तौड़गढ़ के प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं और 81 साल की उम्र में लॉ की पढ़ाई कर रहे हैं.
जी हां, आपने सही पढ़ा. जिस उम्र में शख्स को नाती पोते खिलाने का शौक होता है उस उम्र में सतपाल ने पढ़ाई को अपना शौक बनाया है और वो लॉ कॉलेज में अपने पोते पोतियों की उम्र के बच्चों के साथ बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं.
सतपाल अरोड़ा बताते हैं कि उन्हें लॉ करने का मन था लेकिन बीए में नंबर कम होने की वजह से उन्हें एडमिशन नहीं मिल रहा था. ख्वा उन्होंने एमए का फॉर्म भरा और फर्स्ट डिवीजन से इसे पास कर लॉ में दाखिला ले लिया.
सतपाल बताते हैं कि जब वो कॉलेज में गए तो पूरे कॉलेज में खलबली मच गई. लोग कैमरा लेकर उनके पीछे चलने लगे, और कॉलेज में हर जगह उनके जुनून और पढ़ाई के लिए चाहत के चर्चे होने लगे.
आपको बता दें कि सतपाल रेगुलर छात्र हैं और नियमित कॉलेज आकर अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रहे हैं.