Camphor Tree Benefit: कपूर का पौधा है बना देगा बिगड़े काम, घर में इस दिशा में लगाने से होगा लाभ
कपूर का पौधा प्राण वायु प्रदान करता है, इसके होने से घर के आसपास का वातावरण शुद्ध रहता है. कपूर का पौधा घर में लगाने से बुरी शक्तियों का साया घर पर नहीं पड़ता. व्यक्ति तनाव से दूर रहता है. इसे आप बगिया, आंगन में लगा सकते हैं.
वास्तु में कहा गया है कि कपूर का पौधा धन की आवक को आकर्षित करता है, इसे घर में लगाने से धन की कमी नहीं होती. पैसी की तंगी से नहीं गुजरना पड़ता.
वास्तु में कहा गया है कि कपूर का पौधा धन की आवक को आकर्षित करता है, इसे घर में लगाने से धन की कमी नहीं होती. पैसी की तंगी से नहीं गुजरना पड़ता. बिगड़े काम बन जाते हैं
आयुर्वेद और वास्तु में कपूर का पौधा अच्छी सेहत का भंडार और वरदान है. मान्यता है कि जिन घरों में कूपर का पौधा होता है वहां बीमारियां भटकती भी नहीं है. ये आरोग्य प्रदान करता है इसके संपर्क में रहने वाले लोग सेहतमंद रहते हैं.
कपूर का पौधा घर के बाहर रख रहे हैं तो इसे मुख्य द्वार के दाएं तरफ रखें. घर के अंदर इसे किसी भी कोने में रख सकते हैं.