Vastu Tips: घर में बांसुरी रखने के अद्भुत लाभ: धन, सुख और सकारात्मक ऊर्जा का वास!
वास्तु टिप्स के अनुसार घर में बांसुरी रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. जिस घर में बांसुरी होती है, वहां श्री कृष्णा का वास भी रहता है.
घर में बांसुरी रखने से कभी भी घर में धन ऐश्वर्य की कमी नहीं होती है. मां लक्ष्मी ऐसे घरों में धन वैभव का आशीर्वाद देती है.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक बांसुरी का संबंध धन के देवता कुबेर से होता है.बांसुरी की ध्वनि मन और मस्तिष्क को शांत रखती है. इसके साथ ही बांसुरी को कलात्मक और रचनात्मक से भी जोड़ा जाता है.
बांसुरी को घर में रखने से मां लक्ष्मी की कृपा रहने के साथ ही धन का लाभ होता है. ऐसे में बांसुरी को घर के मंदिर में रखना शुभ माना जाता है.
जिसको भी व्यापार में लगातार घाटा हो रहा है या बिजनेस में धन की कमी हो रही है, उसे अपने कार्यस्थल पर बांसुरी रखने से लाभ मिलता है. ऐसे में बांसुरी को प्रतिदिन पूजा करते वक्त बजाने से वातावरण में नकारात्मक शक्तियां नष्ट होती है.
प्लास्टिक या अन्य धातु की जगह लकड़ी की बांसुरी का प्रयोग करें. धातु की बांसुरी रखनी ही है तो घर में सोने या चांदी की बांसुरी रखें.