Benefits of Silver Chain: चांदी की चैन पहनने के 7 अद्भुत फायदे, शारीरिक शांति से लेकर आर्थिक समृद्धि तक!
गले में चांदी की चैन धारण करने से शारीरिक शांति और ठंडक मिलती है. शास्त्रों में चांदी को शीतल धातु कहा जाता है. चांदी की चैन धारण करने से शरीर की गर्मी नियंत्रित होती है.
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक चांदी चंद्रमा का धातु है. इसे गले में धारण करने से चंद्रमा मजबूत होता है, जिससे व्यक्ति के विचार संतुलित होने के साथ क्रोध और चिड़चिड़ापन से छुटकारा मिलता है.
पुराणों में चांदी को पवित्र धातु बताया गया है. गले में चांदी की चैन पहनने से नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलती है. इसके साथ ही घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है.
आयुर्वेद के मुताबिक चांदी हृदय और गले से जुड़ी बीमारियों के जोखिम को कम करने में सहायक होता है. इसे पहनने से प्रतिरोधकर क्षमता में वृद्धि होती है.
वास्तु और ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक चांदी लक्ष्मी जी का काफी प्रिय धातु है. गले में चांदी की चैन पहनने से आर्थिक स्थिरता और समृद्धि आती है.
गले में चांदी की चैन पहनने से व्यक्ति का व्यक्तित्व बेहतर होता है. यह साधारण पहनावा शालीनता और गरिमा प्रदान करता है.
धर्म ग्रंथों के मुताबिक चांदी धारण करने से साधक का मन स्थिर रहता है. यह व्यक्ति को आध्यात्मिक मार्ग पर चलने की ऊर्जा प्रदान करता है.