क्या होती है BRA की फुल फॉर्म? कई लड़कियों को तो मालूम तक नहीं
आखिर ब्रा का इतिहास क्या है और इसका फुल फॉर्म कहां से आया? असल में Bra शब्द फ्रेंच भाषा से लिया गया है. इसका पैतृक शब्द है Brassiere ब्रेजियर.
सबसे पहले इस शब्द का इस्तेमाल 1893 में अमेरिका के न्यूयॉर्क ईवनिंग हेराल्ड अखबार में हुआ था. हालांकि तब यह ज्यादा लोकप्रिय नहीं हुआ था.
समय के साथ 1904 में अमेरिका की एक कंपनी DeBevoise ने इस शब्द को विज्ञापन में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे इसे पहचान मिलने लगी और 1907 में वोग मैग्जीन में जब ब्रेजियर शब्द का विज्ञापन छपा, तब यह नाम अचानक से दुनिया में मशहूर हो गया.
इसके बाद 1911 में ब्रा शब्द को आधिकारिक रूप से ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी में शामिल कर लिया गया. फ्रेंच भाषा में ब्रेजियर का मतलब होता है अंडरशर्ट या बच्चे की अंडरशर्ट.
वहीं आज के वक्त में इसे छोटा करके सिर्फ ब्रा कहा जाने लगा. इंटरनेट और पॉपुलर कल्चर में लोग BRA को मजाकिया अंदाज में ब्रेस्ट रेस्टिंग एरिया का फुल फॉर्म बताने लगे, लेकिन असली जड़ें ब्रेजियर शब्द में ही हैं.
भारत में ब्रा को आने में काफी वक्त लग गया. लगभग 50 साल बाद यह भारत पहुंची और धीरे-धीरे महिलाओं की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गई.
शुरुआत में लोग इस पर खुलकर बात करने में झिझकते थे, लेकिन आज यह हर महिला की डेली जरूरत है.