Surya Gochar 2025: सूर्य का सिंह राशि में गोचर क्यों है इतना खास, किन राशियों को खुलेंगे भाग्य
आज रविवार के दिन सूर्य अपने स्वामित्व वाली राशि सिंह में प्रवेश करेंगे और 17 सितंबर तक इसी राशि में रहेंगे. 17 अगस्त को अर्धरात्रि 01:41 पर सूर्य कर्क राशि की यात्रा समाप्त कर सिंह मे आएंगे. इस दिन सिंह संक्रांति भी मनाई जाएगी.
वैसे तो सूर्य साल के 12 महीने में 12 राशियों का गोचर करते हैं. यानी किसी एक राशि में सूर्य लगभग 30 दिनों तक रहते हैं. लेकिन सिंह राशि में सूर्य का यह गोचर ज्योतिषीय और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
दरअसल आज रविवार का दिन है, जोकि सूर्य को ही समर्पित है. वहीं सिंह भी सूर्य के स्वामित्व वाली ही राशि है. ऐसे में रविवार के दिन ही सूर्य का सिंह राशि में गोचर होना शुभ होने के साथ ही कई राशियों के लिए फलदायी भी रहेगा. सूर्य के गोचर के बाद कई राशियों की किस्मत भी सूर्य के तेज की तरह चमकने लगेगी.
मिथुन राशि - सूर्य गोचर कर आपकी राशि के तीसरे भाव रहेंगे, जिससे करियर-कारोबार में उन्नति होगी. नौकरी-पेशा वालों लिए भी समय शुभता लेकर आएगा. जीवन में तरक्की के नए मौके मिलेंगे. इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति पहले से कुछ बेहतर होगी.
सिंह राशि- सूर्य आपकी राशि के लग्न यानी पहले भाव में गोचर कर रहे हैं, जिससे इस दौरान आप सफलता का स्वाद चखेंगे. आर्थिक स्थिति और कार्यक्षमता में वृद्धि होगी. सेहत के लिहाज से भी समय अच्छा रहेगा. इस दौरान आपको हर काम में भाग्य का साथ मिलेगा.
तुला राशि- सूर्य गोचर कर आपकी राशि के 11वें भाव में रहेंगे और आय में लाभ दिलाएंगे. नौकरी-पेशा वाले जातकों का प्रमोशन भी हो सकता है. सामाजिक मान-सम्मान बढ़ेगा और रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे. वैवाहिक जीवन के लिए यह समय बढ़िया रहेगा.
धनु राशि- सूर्य गोचर कर आपकी राशि के 9वें भाव में रहकर सुखद और शुभ फल देंगे. समय भाग्यशाली रहेगा, जोकि कार्यक्षेत्र में आपको उन्नति दिलाएगा. किसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए इस समय कड़ी मेहनत करें तो सफलता जरूर मिलेगा. निवेश के लिए भी समय शुभ है.