Rahu Gochar 2026: साल 2026 में राहु का डबल गेम, मिथुन समेत 3 राशियों की नैया होगी पार, तो 2 राशियों पर गिरेगी गाज
साल 2026 कुछ राशियों की किस्मत बदलने वाला साबित हो सकता है. दरअसल नए साल में राहु दो बार चाल बदलेंगे. प्रॉपर्टी में लाभ, करियर ग्रोथ के अलावा कुछ राशियों के पैसों में भी बढ़ोत्तरी होगी.
राहु 2 अगस्त 2025 को कुंभ राशि में रहते हुए धनिष्ठा नक्षत्र में आएंगे. फिर साल 2026 के अंत में दिसंबर में राहु शनि की राशि मकर में गोचर करेंगे.
तुला राशि - राहु के चाल बदलने से तुला राशि वालों को खास फायदा होगा. आपके खर्चों पर लगाम लगेगी, सेविंग्स कर पाएंगे. ठप्प पड़े बिजनेस को रफ्तार मिलेगी. धार्मिक यात्रा करने का अवसर मिलेगा, संतान से बिगड़े रिश्ते सुधर सकते हैं. प्रॉपर्टी को लेकर चल रहा विवाद खत्म होता नजर आएगा.
कुंभ राशि - राहु का डबल गोचर कुंभ राशि वालों की किस्मत खोलने वाला साबित हो सकता है. काम में नया प्रोजेक्ट मिल सकता है, धन में बढ़ोत्तरी होगी. जीवन में चल रही उथल पुथल शांति होगी. कार्यक्षेत्र में आपका काम पहले से बेहतर होगा. सालभर छोटी-छोटी खुशियों का डोज मिलता रहेगा.
मिथुन राशि – राहु के शुभ प्रभाव आपको नौकरी में विशेष लाभ पहुंचा सकते हैं. जॉब के अच्छे अवसर मिलेंगे, व्यापार करने की योजना सफल हो सकती है. विरोधी परास्त होंगे, इससे आप लक्ष्य को पाने में कामयाब हो सकते हैं. आपके कुछ महत्वपूर्ण फैसले पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों के लिए लाइफ चेंजिग साबित हो सकते हैं.
2026 में राहु के गोचर से तीन राशियों सिंह, वृषभ और कन्या वालों को हानि हो सकती है. ऐसे में पर्सनल के साथ प्रोफेशनल लाइफ में स्थिति बिगड़ सकती है.