Guru Gochar 2025: गुरु का गोचर साल 2025 में लाएगा बड़ा बदलाव, जानें 12 राशियों पर इसका प्रभाव
गुरु यानी बृहस्पति को देवताओं का गुरु और सबसे शुभ ग्रह माना जाता है, जिसकी दृष्टि 5वें, 7वें और 9वें स्थान पर अमृत समान फल देती है. वर्ष 2025 में गुरु 14 मई को वृषभ से मिथुन राशि में प्रवेश करेगा, 19 अक्टूबर को कर्क राशि में (जहां यह उच्च का होता है) जाएगा, और 4 दिसंबर को वक्री होकर फिर से मिथुन में लौट आएगा. 9 जून से 9 जुलाई तक गुरु अस्त रहेगा, इस दौरान शुभ कार्य वर्जित माने जाते हैं; 9 जुलाई को तारा उदय होने के बाद शुभ कार्य फिर से शुरू किए जा सकते हैं.
मेष राशि (Aries): गुरु आपकी तीसरी राशि में रहेगा. आलस्य बढ़ सकता है, काम टालना भारी पड़ सकता है. लेकिन धार्मिक यात्राएं होंगी, भाई-बहनों से संबंध अच्छे होंगे. व्यापार और रिश्तों में सुधार होगा. उपाय: गुरुवार को सोने में जड़ा पुखराज पहनें.
वृषभ राशि (Taurus): गुरु आपकी दूसरी राशि में आएगा. बोलचाल में प्रभाव बढ़ेगा, लोग सलाह मांगेंगे. पैसा बचाना थोड़ा कठिन होगा, लेकिन पारिवारिक सुख मिलेगा. ससुराल से सहयोग मिलेगा. उपाय- गुरुवार को पीपल को बिना छुए जल चढ़ाएं.
मिथुन राशि (Gemini): गुरु आपकी ही राशि में रहेगा, इसलिए विशेष प्रभाव दिखेगा. शिक्षा, संतान, विवाह, और व्यापार में बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे. अक्टूबर में धन लाभ होगा, पर दिसंबर में स्वास्थ्य और रिश्तों में उतार-चढ़ाव हो सकता है. उपाय: गुरुवार को चने की दाल मंदिर में दान करें.
कर्क राशि (Cancer): गुरु आपकी 12वीं राशि में होगा – खर्चे बढ़ सकते हैं लेकिन धर्म-कर्म और यात्रा से संतोष मिलेगा. अक्टूबर में गुरु आपकी राशि में आएगा जिससे बड़ी सफलता, संतान सुख और आर्थिक उन्नति संभव है. उपाय: गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा करें.
सिंह राशि (Leo): गुरु आपकी 11वीं राशि में होगा – धन की समस्या कम होगी, शादी और संतान की संभावना बढ़ेगी. पढ़ाई में सफलता मिलेगी. अक्टूबर में खर्चे बढ़ेंगे, दिसंबर में आय के लिए ज्यादा मेहनत करनी होगी. उपाय: गुरुवार को केसर या हल्दी का तिलक लगाएं.
कन्या राशि (Virgo): गुरु आपकी 10वीं राशि में रहेगा – काम में रुकावटें आ सकती हैं, ज्यादा आत्मविश्वास से बचें. अक्टूबर में धन लाभ और पारिवारिक सुख मिलेगा. दिसंबर में नौकरी में सतर्कता जरूरी है. उपाय: गुरुवार को देसी घी का दीपक मंदिर में जलाएं.
तुला राशि (Libra): गुरु आपकी 9वीं राशि में रहेगा – धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी, मेहनत का फल मिलेगा. अक्टूबर में नौकरी में दिक्कत आ सकती है. दिसंबर में पिता का स्वास्थ्य और काम में परेशानी हो सकती है. उपाय: गुरुवार को व्रत रखें.
वृश्चिक राशि (Scorpio) : गुरु आपकी 8वीं राशि में रहेगा कुछ काम अटक सकते हैं, धन हानि की आशंका है. अक्टूबर में अचानक लाभ और प्रमोशन का योग है, लेकिन दिसंबर में फिर से सावधानी रखनी होगी. उपाय: गुरुवार को श्रीराम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें.
धनु राशि (Sagittarius): गुरु आपकी 7वीं राशि में रहेगा, वैवाहिक जीवन में मिठास आएगी, व्यापार में सफलता मिलेगी. अक्टूबर में आध्यात्मिक अनुभव होंगे, लेकिन स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है. उपाय: गुरुवार से गुरु बीज मंत्र का जाप करें.
मकर राशि (Capricorn): गुरु आपकी 6वीं राशि में रहेगा – नौकरी में सफलता, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें रहेंगी. अक्टूबर में वैवाहिक जीवन और व्यापार में लाभ होगा. दिसंबर में फिर से स्वास्थ्य पर ध्यान दें. उपाय: गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा करें.
कुंभ राशि (Aquarius): गुरु आपकी 5वीं राशि में रहेगा – धन लाभ, संतान से सुख, पढ़ाई में सफलता और नौकरी में उन्नति का समय है. अक्टूबर में खर्च और स्वास्थ्य बढ़ सकता है. दिसंबर में प्रेम संबंध और काम में उतार-चढ़ाव संभव है. उपाय: गुरुवार को विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.
मीन राशि (Pisces): गुरु आपकी 4वीं राशि में रहेगा – परिवार में उतार-चढ़ाव हो सकता है, लेकिन काम में मेहनत से सफलता मिलेगी. अक्टूबर में संतान और धन से जुड़ी खुशियां मिलेंगी. दिसंबर में परिवार में अशांति और काम में बाधाएं हो सकती हैं. उपाय: गुरुवार को गुरु बीज मंत्र का जाप करें.