Surya Grahan 2025: सूर्य ग्रहण की डेट आ रही है नजदीक, गर्भवती महिलाओं के लिए क्या है नियम जानें
इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च 2025 को चैत्र अमावस्या पर लगने वाला है. जो दोपहर 2:21 बजे से शाम 6:14 बजे तक रहेगा, हालांकि ये भारत में दिखाई नहीं देगा.
ग्रहण काल के समय गर्भवती स्त्रियों को सुई में धागा नहीं पिरोना चाहिए. कुछ भी छीलना या काटना नहीं चाहिए.
सूर्यग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को कहीं भी बाहर नहीं निकलना चाहिए. ग्रहण के दौरान निकली वाली तरंगे प्रेग्नेंट स्त्रियों और उनके बच्चे के लिए हानिकारक हो सकती है.
गर्भवती महिलाओं को ग्रहण में नहीं सोने की सलाह दी जाती है. इससे बच्चे पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. इस दौरान विष्णु सहस्त्रनाम या महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें.
सूर्य ग्रहण में मंदिर या भगवान की मूर्ति को स्पर्श न करें. ग्रहण में ईश्वर की मौखिक और मन ही मन स्मरण करना चाहिए. पूजा सामग्री को भी छूना नहीं चाहिए.
गर्भवती महिलाओं को सूर्य ग्रहण के समय भोजन बनाने और खाने से बचना चाहिए. क्योंकि ग्रहण की अशुद्ध किरणों से भोजन को दूषित हो जाता है. हालांकि प्रेग्नेंसी में ज्यादा देर तक भूखे नहीं रहना चाहिए, ऐसे में ग्रहण शुरू होने से पहले भोजन पदार्थ में तुलसी डाल दें और फिर उसका सेवन करें.