वेस्टर्न डिस्टरबेंस बदलेगा मौसम का मिजाज, मार्च में आसमान से बरसेगी आग! जानें IMD का ताजा अपडेट
दिल्ली-एनसीआर समेत तो उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम जबरदस्त करवट ले रहा है. बीते दो दिनों में दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद एक बार फिर पारा हाई होने लगा है तो वहीं हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है. राजस्थान और तमिलनाडु में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है तो उत्तर प्रदेश में गर्मी बढ़ती जा रही है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद अब मौसम साफ हुआ है, लेकिन 4 और 5 मार्च को तेज हवाएं चलने के अनुमान है, जिसके कारण तापमान में फिर गिरावट आ सकती है. रविवार (2 मार्च, 2025) को सुबह से ही हल्की धुंध रह सकती है. हालांकि, आसमान साफ रहेगा अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक जा सकता है.
पहाड़ी राज्यों की बात करें तो 3 मार्च को एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है. हालांकि, इसका असर मैदानी राज्यों में नहीं देखने को मिलेगा, लेकिन तेज हवाएं चलेगी. तेज हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आएगी.
वहीं हिमाचल प्रदेश में लगातार तीन दिनों से भारी बर्फबारी हो रही है. जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. 500 से भी ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं. हिमाचल प्रदेश की सरवरी नदी में बाढ़ के कारण तीन मकान ध्वस्त हो गए. बरोग में बादल फटने से सड़कें टूटी पड़ी हैं. हालांकि, इन सब के बीच किसी जान की हानी की कोई खबर नहीं है. हिमाचल प्रदेश के शिमला के ऊपरी नारकंडा में बुनियादी ज़रूरतें नहीं पूरी हो रही है. पर्यटन स्थल लाहौल-स्पीति में भी तूफान ने हालत खराब कर रखी है.
मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में भारी बर्फबारी हुई और तूफान भी आया इसके बाद 3 फीट से भी ज्यादा बर्फ जम गई है. बांदीपोरा, कुपवाड़ा, पहलगाम, डोडा, किश्तवाड़, भद्रवाह, रियासी, राजौरी और पुंछ में भी जोरदार बर्फ गिरी.
जम्मू संभाग में प्रशासन लोगों को जरूरी चीज सप्लाई करने की कोशिश में जुटा हुआ है. खराब मौसम के चलते जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में स्कूल कॉलेज फिलहाल बंद कर दिए गए हैं. वहीं पंजाब में ओलावृष्टि की खबरें हैं.
उत्तर प्रदेश में इस समय बारिश के अनुमान नहीं है, मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग की ओर से भी कोहरे या बारिश का अलर्ट जारी नहीं हुआ है. धीरे-धीरे अब उत्तर प्रदेश में तापमान बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है. न्यूनतम तापमान में भी इजाफा हो रहा है. ठंड तो बस देर रात और सुबह की रह गई है.
राजस्थान के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे के दौरान गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग ने तमिलनाडु के 10 शहरों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है, इसका कारण है पूर्वी हवाएं.