Navratri 2024 Day 2: नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, शुभ रंग, भोग और मंत्र यहां जानें
मां ब्रह्मचारिणी को हिंदू धर्म में ध्यान और अध्यात्म का प्रतीक माना जाता है. मां का ये स्वरूप हमें लालच और भय पर कैसे काबू पाना है और मानसिक अनुशासन को विकसित करना भी सिखाता है.
नवरात्रि के दूसरे दिन शुक्रवार है, इस दिन हरा या सफेद रंग के वस्त्र पहनकर मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करें. हरा रंग शिव को अति प्रिय है. हरा रंग तरक्की, ऊर्वर्ता, स्थिरता की भावन उत्पन्न करता है.
नवरात्रि के दूसरे दिन शुक्रवार है, इस दिन हरा या सफेद रंग के वस्त्र पहनकर मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करें. हरा रंग शिव को अति प्रिय है. हरा रंग तरक्की, ऊर्वर्ता, स्थिरता की भावन उत्पन्न करता है.
सफेद रंग का कमल चढ़ाएं, इस दौरान ह्रीं का जाप करें. माता की कथा पढ़े और अंत में आरती कर दें. मां ब्रह्मचारिणी का प्रिय भोग शक्कर और पंचामृत है.
माता ब्रम्हचारिणी शिव को पति के रूप में प्राप्त करने के लिए जंगल में जाकर हजारों वर्ष केवल फल का खाकर कठिन तपस्या की. इनकी उपासना से तप, ज्ञान, स्मरण शक्ति में वृद्धि होती है.
नवरात्रि में घर का वातावरण प्रेममय बनाए रखना चाहिए. क्लेश न करें. गलत कामों से बचें.