‘मर्डर’ फिल्म की स्क्रीनिंग में भड़क गई थीं इमरान हाशमी की वाइफ, ऐसा क्या हुआ कि एक्टर का निकल आया था खून?
अपने करियर के शुरुआती दौर में इमरान हाशमी ने ज्यादातर फिल्मों में चॉकलेटी लवर बॉय की भूमिका निभाई हैं. इन फिल्मों में उन्हें काफी पसंद भी किया गया और इमरान हाशमी के फैन्स का उनके लिए एक अलग लेवल का क्रेज तैयार हो गया. हालांकि फिल्मों में अपने बिंदास स्टाइल की वजह से उन्हें पर्सनल लाइफ में मुश्किल तक झेलनी पड़ गई थी.
इमरान हाशमी की फिल्म ‘मर्डर’ की स्क्रीनिंग के वक्त कुछ ऐसा हुआ था कि एक्टर मुश्किल में पड़ गए थे. यहां तक कि उनकी बॉडी पर जख्म तक हो गए थे.
दरअसल इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर उनकी वाइफ भी आईं थी और उन्हीं की वजह से एक्टर का ये हाल हुआ था. इसका खुलासा ‘कॉफी विद करण’ में इमरान हाशमी ने अपनी जुबानी किया था.
इमरान हाशमी ने बताया कि फिल्म ‘मर्डर’ की स्क्रीनिंग के दौरान उनकी वाइफ इस कदर नाराज हो गई थी कि थिएटर में ही फिल्म देखते हुए उनके हाथ पर नाखून गड़ा दिए थे.
एक्टर ने कहा था कि, फिल्म खत्म होते-होते तो उनके हाथ से खून निकलने लगा था. यहां तक कि एक्टर के हाथ पर नीले निशान पड़ गए थे. इमरान ने कहा कि ये मेरी गलती थी कि उस वक्त में उनके पास बैठ गया था.
दरअसल साल 2004 में रिलीज हुई ‘मर्डर’ में इमरान हाशमी के साथ मल्लिका शेरावत लीड किरदार में थीं. इस फिल्म में कई किसिंग और रोमांटिक सीन्स थे. इस फिल्म के गानों को बेहद पसंद किया गया था.
इमरान और मल्लिका के यही इंटीमेट सीन्स देखकर एक्टर की वाइफ स्क्रीनिंग पर आग बबूला हो गई थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो इमरान आखिरी बार ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे.