Shani Gochar 2025: शनि का मीन राशि में गोचर किन 4 राशियों के लिए सावधान रहने का संकेत?
न्याय के देवता शनि देव महाराज मार्च के महीने में अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं. शनि का राशि परिवर्तन मार्च माह के अंत में होने वाला है. 29 मार्च को शनि कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे.शनि मीन राशि में 3 जून 2027 तक रहेंगे.
शनि के मीन राशि में गोचर से कई राशियों के जीवन में उथल-पुथल हो सकती है. जानते हैं किन राशियों को विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है.
मेष राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी. इसीलिए मेष राशि वालों को सावधान रहने की जरुरत है. जॉब और करियर में आपको बेहद सावधान रहना होगा.
सिंह राशि के लोगों को 29 मार्च के बाद सर्तक रहना होगा. शनि की ढैय्या सिंह राशि वालों पर शुरू हो रही है. इस दौरान सिंह राशि वालों की आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. अपने बेफिजूल के खर्चों पर लगाम लगाने की कोशिश करें. हेल्थ का ख्याल रखें.
धनु राशि वालों पर 29 मार्च के बाद शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी. इस दौरान धनु पाशि वालों को आमदानी में परेशानियां आ सकती है. साथ ही मानसिक तनाव का भी सामना करना पड़ सकता है. क्रोध करने से बचें.
मीन राशि वालों को भी शनि के गोचर से सावधान रहने की जरुरत है. मीन राशि वालों को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ सकता है.