Eid Menhdi Designs: ईद पर बढ़ाएं अपने हाथों की खूबसूरती, यहां हैं आपके लिए लेटेस्ट अरेबिक मेंहदी डिजाइंस
कोमल पांडे | 25 Mar 2025 09:24 AM (IST)
1
बड़े हाथों पर इस तरह की मोटी अरेबियन भरी हुई डिजाइन बेहद खूबसूरत लगती है. आप भी इस तरह की डिजाइन ईद के मौके पर लगा सकते हैं.
2
बैक हैंड पर मेहंदी के लिए अगर आप कोई सिमिलर डिजाइन ढूंढ रहे हैं, तो दोनों हाथों पर इस तरह की अरेबियन बारीक डिजाइन लगा सकते हैं.
3
ईद के मौके पर भरे हुए हाथों की मेहंदी भी बहुत खूबसूरत लगती है. ऐसे में आप फ्लावर बनाकर इस तरह की डिजाइन पूरे हाथ में लगा सकते हैं.
4
के मौके पर अगर आप कुछ ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन लगाना चाहते हैं, तो इस तरीके की बॉक्स पैर्टन की चेक्स वाली मेहंदी की डिजाइन लगा सकते हैं.
5
ईद पर अगर आपके पास कम समय है और आप सुंदर मेहंदी लगाना चाहते हैं, तो इस तरह की छोटी सी बारीक अरेबियन डिजाइन लगा सकते हैं.
6
बकरीद के मौके पर आप उल्टे हाथ में इस तरह के बड़े-बड़े फ्लावर बनाकर पत्तीनुमा डिजाइंस भी बना सकते हैं.