Shani Dev: शनि देव को शांत रखने के लिए क्या करना चाहिए ?
न्याय के देवता महाराज शनि कर्मवादी ग्रह हैं, जो अच्छे कर्मों के लिए शुभ फल देते हैं और बुरे कर्म के लिए दंडित भी करते हैं. वहीं मेहनती और ईमानदार लोगों पर जीवनभर शनि की कृपा बनी रहती है.
लेकिन शनि देव जब क्रोधित हो जाते हैं तो धनी से धनी व्यक्ति को भी रंक बना देते हैं. कुंडली में शनि की अशुभ स्थिति होने, शनि की महादशा, साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही हो तो ऐसी स्थिति में भी शनि का अशुभ प्रभाव जीवन पर पड़ता है.
लेकिन ज्योतिष में शनि ग्रह को शांत करने के उपाय बताए गए हैं. साथ ही आप अपनी जीवनशैली में कुछ बदलाव करके भी शनि के क्रोध को शांत कर सकते हैं और शनि देव की कृपा पा सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे करें शनि को शांत.
शनि को शांत करने के लिए शनिवार के दिन शनि मंत्र का जाप करें, सरसों तेल का दीप जलाएं, पीपल वृक्ष की पूजा करें. साथ ही शनि ग्रह से संबंधित चीज जैसे काली उड़द, काला छाता, काले वस्त्र, लोहा आदि का दान गरीब और जरूरतमंदों में करें,
शनि की शांति के लिए आप स्वयं भी शनिवार के दिन काला वस्त्र धारण करें, बुजुर्गों और मजदूर वर्ग की सहायता करें, अपने अधीन काम करने वालों को सम्मान दें, तामसिक भोजन और मदिरा के सेवन से दूर रहें, शनिवार के दिन लोहा, सोना, सरसों तेल, चमड़े की वस्तु, छाता आदि की खरीदारी न करें.
विधिवत पूजन से भी शनि शांत होते हैं. इसके लिए शनि देव की पूजा करें. साथ ही भगवान कृष्ण और हनुमान जी की पूजा से भी शनि ग्रह को शांत किया जा सकता है. शनि शांति के लिए किसी ज्योतिषी की सलाह से आप नीलम रत्न या घोड़े की नाल से बना लोहे का छल्ला आदि धारण कर सकते हैं.