शाहरुख खान के इस ऑनस्क्रीन भाई की डेब्यू फिल्म थी सुपरहिट, फ्लॉप हुआ तो छोड़ी इंडस्ट्री, फिर भी करोड़ों की दौलत का है मालिक
हम जिस अभिनेता के बारे में बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं जायद खान हैं. जायद ने अपने करियर में केवल एक ही हिट फिल्म दी है, हालांकि, वह अभी भी एक लैविश लाइफस्टाइल जीते हैं और उनकी करोड़ों में नेटवर्थ है.
बता दें कि जायद खान ने फ्लॉप का टैग लगने के बाद 9 साल पहले इंडस्ट्री छोड़ दी थी और अब वे कमबैक की तैयारी कर रहे हैं.
जायद खान संजय खान के बेटे और फिरोज खान के भतीजे हैं. एक्टर ने मोंटगोमरी कॉलेज में बिजनेस मैनेजमेंट और लंदन फिल्म एकेडमी में फिल्म मेकिंग की स्टडी की है.
जायद को बॉलीवुड में आसानी से ब्रेक मिल गया था. उन्होंने ईशा देओल के साथ फिल्म चुरा लिया है तुमने से डेब्यू किया. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई.
इसके बाद जायद खान के हाथ शाहरुख खान के साथ 'मैं हूं ना' लग गई. इस फिल्म में उन्होंने सुपरस्टार के भाई का रोल प्ले किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी और जायद खान रातों रात स्टार बन गए थे.
हालांकि, जायद का स्टारडम ज्यादा समय तक नहीं टिक सका. इसके बाद उनकी वादा, शब्द, दस, कैश, स्पीड, रॉकी-द लेबल और जैसी कई फिल्में आई लेकिन एक भी बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही.
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक 2005 से 2015 तक, जायद खान ने कुल 13 फ्लॉप फिल्में दीं और उनकी कुछ फिल्में औसत कमाई करने वाली थीं.
अपनी आखिरी फिल्म शराफत गई तेल लेने के बाद जायद ने बॉलीवुड छोड़ दिया था.
अपने बुरे दौर के बारे में बात करते हुए जायद ने कहा था कि लगभग डेढ़ साल पहले, वह कोई काम न मिलने से इतना निराश हो गए थे कि उन्होंने खुद का ख्याल रखना बंद कर दिया था. उन्होंने कहा था, मैंने लोगों से इतनी ना सुनी है कि मैं लगभग भूल ही गया हूं कि मैं कभी स्टार था.
हालांकि, लंबे समय से इंडस्ट्री से दूर रहने के बावजूद जायद खान आज भी लग्जरी लाइफ जीते हैं.मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने कई इनवेस्टमेंट किए हुए हैं और उनका अपना खुद का बिजनेस भी है. जिसके चलते उनकी कुल नेवर्थ 1500 करोड़ रुपये बताई जाती है. हालांकि एबीपी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है.
वहीं जायद खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को बताया था कि वह जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं, हालांकि, उन्होंने अभी तक अपने किसी भी अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है.