Ram Mandir: अनोख किस्म के चावल से लगेगा रामलला को भोग, खासियत जान हो जाएंगे हैरान
22 जनवरी को जिस चावल का भोग लगेगा उसकी पैदावार बिहार के कैमूर जिले के मोकरी गांव में होती है. अन्य जगहों पर भी यह चावल होता है लेकिन यहां की खासियत अलग है.
यह खास किस्म का चावल अपनी विशेष सुगंध और गुणवत्ता को लेकर विश्व विख्यात है. गांव वालों के अनुसार जिस किसान के खेत में इस चावल की पैदावार होती है, उस खेत में सालभर दूसरी कोई फसल नहीं की जाती है.
मोकरी में 6 से 7 की संख्या में ऐसे कुएं हैं जिसमें बारिश का पानी पहुंचता है.लबालब भरे कुएं से पानी खेत तक पहुंचता है. हैरान करने वाली बात ये है कि धान की बालियां खेतों में महीनों डूबी रहती हैं लेकिन इनकी गुणवत्ता पर असर नहीं पड़ता
खास बात है कि कैमूर पहाड़ी की जड़ी बूटी के रिसाव का पानी भी इस चावल के खेत तक पहुंचता है. उससे चावल सुगंधित होता है.
गोविंद भोग चावल पिछले कई सालों से रामलाल को भोग के लिए उपयोग में लिया जा रहा है. इसकी खासियत के कारण देश ही नहीं विदेशों में भी इसकी खास डिमांड है.