Pradosh Vrat December 2025: बुध प्रदोष व्रत पर आज जरूर करें ये 3 काम, प्रसन्न होंगे शिव
प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित महत्वपूर्ण व्रत है. हर महीने की कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को यह व्रत रखा जाता है. साल 2025 का आखिरी प्रदोष व्रत बुधवार 17 दिसंबर को पड़ रहा है.
पंचांग के मुताबिक पौष महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 16 दिसंबर 2025 को रात 11:57 पर शुरू होगी और 18 दिसंबर को रात 02:32 को हगी. उदयातिथि के अनुसार 17 दिसंबर 2025 को रखा जाएगा.
साल के आखिरी बुध प्रदोष व्रत शिवलिंग पर दूध, दही, जल, शहद, बेलपत्र, फूल आदि अर्पित कर प्रदोष काल में पूजा करें. साथ ही इस दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए ये 3 काम भी जरूर करें.
प्रदोष व्रत पर भगवान शिव की विशेष कृपा पाना चाहते हैं तो इस दिन जल में तिल डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. इस उपाय से भगवान शिव प्रसन्न होंगे.
साल के आखिरी प्रदोष व्रत पर चावल, चीनी जैसी सफेद चीजों का दान करें. इन चीजों के दान से ना सिर्फ भगवान शिव प्रसन्न होंगे, बल्कि चंद दोष भी दूर होता है.
प्रदोष व्रत के दिन शिव तांडव स्त्रोत का पाठ करना भी बहुत शुभ माना जाता है. इससे दुख और संकट दूर होते हैं. साथ ही सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.