Paush Amavasya 2025: घर में नहीं होगी पैसों की कमी! बस पौष अमावस्या पर करना होगा यह काम
पौष अमावस्या पर पीपल के पेड़ पर जल, कच्चा दूध, गुड़ और काले तिल मिलाकर चढ़ाएं, और इसके बाद 7 परिक्रमा करें. कहते हैं ये उपाय पितरों को मोक्ष दिलाता है और परिवार के सारे दोष दूर होते हैं. कन्या को खीर खिलाएं और उन्हें दक्षिणा भी दें.
पौष अमावस्या के दिन गौ दान करना श्रेष्ठ होता है. मान्यता है इसके फलस्वरूप आर्थिर तौर पर तरक्की होती है. व्यक्ति पैसों के लिए मोहताज नहीं रहता.
आपके घर में नकारात्मक शक्तियों का आगमन न हो, इसके लिये अमावस्या पर स्नान आदि के बाद घर के मुख्य द्वार पर हल्दी से स्वास्तिक बनाएं या फिर घोड़े की नाल भी टांग सकते हैं. नेगेटिविटी दूर रहती है.
पौष अमावस्या को संध्या के समय में शिवलिंग पर कच्चे दूध और दही से अभिषेक करें. माना जाता है कि इससे आपके सारे बिगड़े हुए काम धीरे-धीरे बनने लगते हैं और धन संबंधी समस्याएं भी दूर होने लगती हैं.
धार्मिक मान्यता अनुसार नया माह आरंभ हो तो पहले दिन एक लाल रंग का धागा अपने गले में धारण करें. पूरे माह इसे पहने रहें और अमावस्या को रात के समय कहीं सुनसान जगह पर एक गड्ढा खोदकर उसमें दबा दें. कहते हैं इससे कार्यों में आ रही बाधा दूर होती है.
पौष अमावस्या की रात श्रीसूक्त का पाठ करना धनदायक होता है. इसके लिए रात्रि 12 बजे का समय श्रेष्ठ है.