मूलांक अनुसार जानिए कौन-सा शहर आपकी आत्मा का घर है? देखें फोटो
अंकशास्त्र के अनुसार, जिन भी लोगों का जन्म किसी भी माह की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 होता है. सूर्य स्वामी होने के साथ ये लोग आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं. इनका आत्मिक (Soul) शहर अयोध्या है, जहां ये अपनी ऊर्जा को सही दिशा प्रदान करते हैं.
जिन भी लोगों की डेट ऑफ बर्थ 2, 11, 20 या 29 है, उनका मूलांक 2 है. मूलांक 2 वाले जातक चंद्र ग्रह से प्रभावित होते हैं. ये लोग काफी इमोशनल होते हैं. इनकी इंट्यूशन पावर कमाल की है, लेकिन दूसरी ओर ये काफी संवेदनशील प्रवृत्ति के होते हैं. इन लोगों की Soul City वृंदावन है.
तीसरा अंक यानी 3, 12, 21, 30 जिन पर बृहस्पति ग्रह का शासन होता है. ये लोग समझदार होने के साथ अत्यंत ज्ञानी भी होते हैं. वाराणसी शहर इनके लिए लकी साबित हो सकती है, क्योंकि यह शहर उनकी आत्मा की नगरी है.
जन्म संख्या 4, 13, 22, 31 का स्वामी राहु है. ये लोग अपनी पर्सनल लाइफ रहस्यमयी तरीके से जीना पसंद करते हैं. उज्जैन इनका आत्मिक शहर है. उज्जैन शहर जाने पर ये आकर्षण और मोह माया से दूर हो सकते हैं.
जिन लोगों की जन्म संख्या 5,14,23 है, उनका मूलांक 5 होता है. अंक 5 के जातकों पर बुध ग्रह का शासन होता है. इस अंक के लोगों में संवाद करने की क्षमता काफी बेहतरीन होती है. ये लोग मिलानसार होने के साथ मधुर स्वभाव से भरे होते हैं. इन लोगों को आंध्र प्रदेश के तिरुपति जरूर जाना चाहिए, क्योंकि इस जगह से उनका काफी जुड़ाव है.
जन्म संख्या 6,15, 24 वालों का मूलांक 6 होता है. 6 अंक शुक्र ग्रह द्वारा शासित होता है. शुक्र की ऊर्जा से संबंध रखने के कारण इनका जीवन में सुंदरता. विलासिता और सुख-सुविधाएं बनी रहती हैं. मूलांक 6 वाले जातकों का आत्मिक शहर ऋषिकेश है. यह शहर उनके पूर्व जन्म से ही जुड़ा है.
मूलांक 7, 16, 25 के जातकों को केतु ग्रह प्रभावित करता है. ये लोग काफी रहस्यमयी जीवन जीना पसंद करते हैं. अंक 7 के लोगों को जीवन में एक बार रुद्रप्रयाग जरूर जाना चाहिए. इस जगह पर जाने से उन्हें सुकून की प्राप्ति होगी.
बर्थ नंबर 8, 17, 26 के स्वामी शनि ग्रह होते हैं. ये लोग अनुशासित जीवन जीना पसंद करते हैं. इसके साथ ही इन्हें कर्म पर काफी भरोसा होता है. इन लोगों को पुरी जगन्नाथ जाने की सलाह दी जाती है. पुरी जगन्नाथ धाम जाने से इन्हें सच्चे ज्ञान की प्राप्ति होगी.
जन्म संख्या 9, 18, 27 वाले जातकों का ग्रह स्वामी मंगल होता है. ये लोग अपनी आक्रामकता और ताकत के लिए काफी प्रसिद्ध हैं. मूलांक 9 वाले जातकों को जीवन में एक बार रामनाथपुरम जाने की सलाह दी जाती है, जहां रामेश्वरम स्थित है. यह आत्मिक स्थान उन्हें आध्यात्मिक ज्ञान की अनुभूति कराएगा.