New Year 2026: नए साल के पहले दिन महिलाएं जरुर करें ये 3 काम, सालभर मां लक्ष्मी रहेंगी मेहरबान
साल 2026 के पहले दिन महिलाओं को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर गंगाजल या किसी पवित्र नदी के जल से स्नान करना चाहिए और फिर सूर्य देव को अर्घ्य दें.
साल के पहले दिन तुलसी को जल चढ़ाएं, उसमें लाल रंग का कलावा बांधें. शाम को तुलसी वृंदावन के पास दीपक लगाकर विष्णु जी के मंत्रों का जाप करें. मान्यता है कि इस उपाय से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन की कमी नहीं रहती.
नए साल का आगाज देवी-देवता के बाद बड़ों का आशीर्वाद लेकर करें. घर के सभी बड़ों के पैर छुएं और संकल्प लें कि इस साल उन्हें किसी भी चीज की कमी नहीं हो. मान-सम्मान और समस्त सुख सुविधाएं उन्हें दें. जहां बुजुर्ग प्रसन्न रहते हैं वहां बरकत का वास होता है.
2026 के पहले दिन बाल गोपाल को स्नान कराएं, शिवलिंग पर जल चढ़ाएं, गणपति जी की पूजा करें. मां दुर्गा को लाल चुनरी अर्पित करें. कहते हैं इसके प्रभान से तरक्की होती है.
साल के पहले दिन रसोई में कुछ मीठा जरुर बनाएं और भगवान को भोग लगाएं. फिर महिलाएं इसे कन्याओं में बांट दें, मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है.
महिलाएं साल के पहले दिन गाय को ताजी रोटी खिलाएं. जरुरतमंदों को अन्न, धन, कंबल या जरुरत की चीजों का दान दें.