Mokshada Ekadashi 2023: मोक्षदा एकादशी पर करें विष्णु जी के 5 दुर्लभ मंत्रों का जाप, होगा धन लाभ
ऊँ श्री लक्ष्मीपतये नम: - मोक्षदा एकादशी पर भगवान विष्णु के इस मंत्र का 108 बार करें. मान्यता है इससे लक्ष्मी की प्राप्ति होती है. कमाई के सोर्स बढ़ते हैं. धन का अभाव नहीं रहता.
ॐ ह्रीं कार्तविर्यार्जुनो नाम राजा बाहु सहस्त्रवान।यस्य स्मरेण मात्रेण ह्रतं नष्टं च लभ्यते।। - श्रीहरि का ये दुर्लभ मंत्र समस्त बाधाओं को दूर करने में सक्षम है. मोक्षदा एकादशी पर इसके जाप से कार्य में आ रही अड़चने खत्म होती है. आर्थिक और शारीरिक रूप से लाभ मिलता है.
ऊँ श्री परमात्मने नम: - मोक्षदा एकादशी के दिन सुख-समृद्धि में वृद्धि के लिए विष्णु जी के इस मंत्र का एक माला जाप करें. संतान सुख और वैवाहिक जीवन में शांति के लिए ये उपाय बहुत कारगर है.
ऊँ श्री सिद्ध संकल्पयाय नम: - संघर्ष के बाद भी सफलता नहीं मिल रही तो मोक्षदा एकादशी पर ये मंत्र 108 बार तुलसी की माला से जपें. कहते हैं इसके प्रताप से कार्य सिद्ध हो जाते हैं.
ऊँ श्री पद्मनाभाय नम: - मोक्षदा एकादशी मोक्ष प्रदान करने वाली मानी जाती है. ऐसे में अगर आप इस मंत्र का पूजा में जाप करेंगे तो मोक्ष प्राप्ति की राह आसान होगी.