Year Ender 2023: यही हैं 2023 में भारत में एंट्री करने वाली बजट इलेक्ट्रिक कारें, तस्वीरें देख लीजिये
इस लिस्ट में पहला नाम एमजी कॉमेट ईवी का है, जो भारत में मौजूद सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है. इसे अलग अलग कलर में खरीदा जा सकता है. 7.98 लाख रुपए की शुरुआती कीमत वाली ये ईवी, सिंगल चार्ज पर 230 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है.
इस साल लॉन्च होने वाली दूसरी इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो है, जिसकी शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपए एक्स-शोरूम होती है. सिंगल चार्ज पर अलग अलग वेरिएंट के मुताबिक, इसकी ड्राइविंग रेंज 250-315 किमी तक की है.
अगला नाम सिट्रोएन ईसी3 है, जो सिंगल चार्ज पर 320 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. कंपनी इसकी बिक्री 11.61 लाख रुपए एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर करती है.
टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट का है, जिसे 14.74 लाख रुपए एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था. कंपनी इसके लिए 325 प्रति चार्ज पर ड्राइविंग रेंज मिलने का दावा करती है.
भारत में ईवी सेगमेंट काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसकी वजह दिनोंदिन गंभीर होती प्रदूषण की समस्या और पेट्रोल डीजल भी कीमतें भी हैं. जिनमें कई बार बढ़ोतरी की जा चुकी है.