Mangal Vakri 2022: मंगल वक्री होकर बना रहें हैं अद्भुत राजयोग, इन राशि वालों की खुलेगी किस्मत
Mangal Vakri 2022: मंगल ग्रह वृषभ राशि की यात्रा समाप्त करके 16 अक्तूबर 2022 की सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश किये थे. अब छठ पूजा के एक दिन पहले यानी 30 अक्टूबर को मिथुन राशि में ही वक्री होंगे. इससे इन राशि वालों को धन लाभ होगा.
वृषभ राशि: इनकी आय में वृद्धि हो सकती है. व्यापार बढ़ेगा. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. पैतृक संपत्ति, पैतृक व्यापार से भी लाभ हो सकता है.
सिंह राशि: इन्हें भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. स्टूडेंट्स को परीक्षा में सफलता मिलेगी. परिवार में कोई धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम आयोजित होने के योग बने हैं.
कन्या राशि: यह महापुरुष राजयोग कन्या राशि वालों को व्यापार में लाभ दिलाएगा. नौकरी में प्रमोशन हो सकता है. संपत्ति में बढ़ोतरी हो सकती है। समाज में मान-सम्मान में वृद्धि होगी.
कुंभ राशि: इस दौरान कुंभ राशि वालों की ऊर्जा और उत्साह में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में बदलाव होने से आपको लाभ प्राप्त होगा. हर काम में सफलता मिलेगी. धन लाभ होने के योग बन रहे हैं.