Mahakumbh 2025 Babas: महाकुंभ के अजब-गजब बाबा, किसी ने 32 साल से नहीं नहाया तो कोई कंप्यूटर पर देखते हैं कार्टून
महाकाल गिरी बाबा - ये राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले हैं. महाकुंभ में आने वाले महाकाल गिरी बाबा 9 साल से अपना एक हाथ ऊपर उठाए हुए हैं, इस हाथ में उनके नाखून उनके उंगलियों से भी बड़े हो गए हैं.
कंप्यूटर बाबा - इनका असली नाम दास त्यागी है, इनकी गैजेट और तकनीक में विशेष रुचि है. इसलिए इन्हें कंप्यूटर बाबा कहा जाता है. कंप्यूटर बाबा बाबा अपने साथ हमेशा लैपटोप रखते है जिस पर वो कार्टून देखते हैं.
लिलिपुट बाबा - बाबा गंगा गिरी की उम्र 57 साल है, अपनी अनोखी कद-काठी और अचरज में डाल देने वाली जीवनशैली के कारण इन्हें लिलिपुट बाबा के नाम से जाना जाता है. इन्होंने 32 साल से स्नान भी नहीं किया है. लिलिपुट बाबा - बाबा गंगा गिरी की उम्र 57 साल है, अपनी अनोखी कद-काठी और अचरज में डाल देने वाली जीवनशैली के कारण इन्हें लिलिपुट बाबा के नाम से जाना जाता है. इन्होंने 32 साल से स्नान भी नहीं किया है.
चाबी वाले बाबा - यूपी रायबरेली के हरिशचंद्र विश्वकर्मा को लोग चाबी वाले बाबा के नाम से जानते हैं. इनकी पास 20 किलों की बड़ी सी चाबी है. कहते हैं लोगों के मन में बसे अहंकार का ताला वेअपनी बड़ी सी चाबी से खोलते हैं. जहां भी जाते हैं, यादगार के तौर पर चाबी बना लेते हैं.
रुद्राक्ष बाबा - रुद्राक्ष वाले बाबा के सिर,पांव,हाथ,कमर,गले पर रुद्राक्ष ही नजर आता है और पूरे शरीर पर एक रुद्राक्ष की तकरीबन 11 हजार से अधिक मालाएं है. इन रुद्राक्षों का वजन 30 किलो से अधिक है.
डिजिटल मौनी बाबा - साधु-संतों में मौनी बाबा, जो अपनी सारी बाते डिजिटल बोर्ड पर लिखकर बताते हैं. ये 12 साल से मौन व्रत धारण किये हुए हैं