Instagram-Facebook चलाना हो सकता है मुश्किल! सरकार ने निकाला ऐसा प्लान जिसमें परमिशन लेना होगा जरूरी
आज के दौर में सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाना टॉफी खरीदने से भी आसान हो गया है जिसका असर हमे छोटी उम्र के बच्चों में बड़ी ही आसानी से देखने को मिल जाता है.
डिजिटल पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन एक्ट (डीपीडीपी) जो की अगस्त 2023 को संसद में पारित किया गया था इसके अनुसार 18 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया में अकाउंट बनाने के लिए माता-पिता से परमिशन लेने की जरूरत हैं.
लगातार सोशल मीडिया का बढ़ता प्रभाव और छोटे बच्चों में इसकी लत जैसी स्थिती का होना यह साफ बताता है की अगर इसी तरह से चलता रहा तो यह कई युवाओं के भविष्य को खतरे में डालने का काम कर रहा है.
आज के समय में बड़ी ही आसानी से कोई भी बच्चा सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बना सकता है और इसके ऊपर कोई बंदिश भी नहीं हैं.
हालांकि, नए नियम यह साफतौर पर कहते हैं कि 18 साल से कम उम्र के बच्चे सोशल मीडिया पर आसानी से अकाउंट नहीं बना सकते और अगर वह बनाना भी चाहें तो उन्हे अपने माता-पिता की परमिशन लेना जरूरी होगा.
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव नें कहा की वेरिफिकेशन के लिए डिजिटल टोकन का इस्तेमाल किया जाएगा.
ऐसी प्रणाली बनाई जाएगी जिसमें माता-पिता को परमिशन देना के लिए किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करने पड़े