Kharmas 2025: खरमास में नए कपड़े खरीद सकते हैं या नहीं, जानें नियम
सूर्य का गोचर जब गुरु की राशि धनु और मीन में होता है, तब खरमास लगता है. 16 दिसंबर को सूर्य का गोचर धनु राशि में होगा और इसी के साथ खरमास की शुरुआत भी हो जाएगी.
खरमास की अवधि 30 दिनों की होती है. सूर्य जब धनु राशि से निकल मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो खरमास समाप्त हो जाता है. इस तरह से 16 दिसंबर 2025 से लेकर 14 जनवरी 2026 तक खरमास रहेंगे.
शास्त्रों में खरमास को शुभ-मांगलिक कार्यों, सोने-चांदी की खरीदारी, नए मकान की खरीदारी या नए व्यापार की शुरुआत आदि के लिए शुभ नहीं माना जाता है. यह समय विशेषकर व्रत, तप, ध्यान आदि के लिए शुभ होते हैं.
खरमास शुरू होते ही हिंदू धर्म में शादी-विवाह जैसे शुभ-मांगलिक कार्य पूर्ण रूप से वर्जित माने जाते हैं. ऐसे में लोगों के मन में दुविधा रहती है कि, क्या हम खरमास में नए कपड़े खऱीद सकते हैं या नहीं. आइए जानते हैं इसके बारे में.
शास्त्रों में सीधे तौर पर वैसे तो नए कपड़ों की खरीदारी को लेकर कोई मनाही नहीं है. कपड़ों की खरीदारी हमारे सामान्य दिनचर्या का हिस्सा है, जिसमें हम जरूरत के अनुसार कुछ कपड़ों की खरीदारी कर लेते हैं. इसलिए आप खरमास में नए कपड़े खरीद सकते हैं और इसे पहन भी सकते हैं.
हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि, आप किसी विशेष अवसर के लिए यानी शादी-विवाह के कपड़े, गृह प्रवेश के कपड़े आदि की खरीदारी कर रहे हैं तो कुछ समय रुक जाना बेहतर रहेगा.