Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर प्रसाद में किन चीजों का भोग लगाते हैं
करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर, रविवार के दिन रखा जा रहा है. इस दिन का हिंदू धर्म में खास महत्व है. इस दिन महिलाएं सूर्योदय से पहले व्रत की शुरुआत करती हैं और रात में चंद्र दर्शन के बाद व्रत खोलती हैं.
ऐसी मान्यता है जो महिलाएं इस व्रत को करती हैं उन्हें अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद प्राप्त होता है. साथ ही विवाहिक जीवन में खुशियां आती हैं.
करवा चौथ के दिन पूजा के दौरान प्रसाद बनाया जाता है. जानते हैं वो कौन-सी चीजें हैं जिनको भगवान को भोग लगाया जाता है.
करवा चौथ के दिन पूजा के दौरान प्रसाद बनाया जाता है. जानते हैं वो कौन-सी चीजें हैं जिनको भगवान को भोग लगाया जाता है.
करवा चौथ के प्रसाद में भोग लगाने के लिए नारियल लड्डू, कचौड़ी, आलू की सब्जी, मीठी सुहाल, पूरी, हलवा, खीर आदि का भोग भगवान को लगाया जाता है.
इस दिन दूध से बनी मिठाई का महत्व होता है. इसलिए इस दिन खीर का भोग अवश्य लगाएं.