कश्मीरी लड़की के प्यार में क्लीन बोल्ड हुए थे सरफराज खान, दिलचस्प है भारतीय शतकवीर की लव स्टोरी
सरफराज खान ने अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्ट में जड़ा. सरफराज ने जरूरत के वक्त टीम इंडिया के लिए शतकीय पारी खेली.
अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला शतक सरफराज ने 110 गेंदों में पूरा किया. उन्होंने शतक पूरा करने तक 13 चौके और 3 छक्के लगाए.
शानदार पारियों के लिए चर्चाओं में रहने वाले सरफराज खान की लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है. उन्होंने कश्मीरी लड़की से शादी की है.
सरफराज की वाइफ का नाम रोमाना जहूर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरफराज पहली मुलाकात में ही रोमाना पर दिल हार बैठे थे.
इसके बाद सरफराज ने अपनी कजिन से रोमाना के साथ शादी की बात की थी. फिर घर वालों ने बात की और रिश्ता तय हो गया.
सरफराज और रोमाना ने 6 अगस्त, 2023 को शादी की थी. दोनों का निकाह कश्मीर के शोफिया जिले के पशपोरा गांव में हुआ था.