Jayfal Upay: रुक गई है कमाई, धन प्राप्ति के लिए आजमाएं जायफल के ये उपाय
खाने में स्वाद लाने वाला जायफल आपके जीवन में भी खुशियां ला सकता है, ज्योतिष उपाय अनुसार जायफल पर हल्दी का तिलक लगाएं और गुरुवार के दिन विष्णुजी को अर्पित करें. मान्यता है इससे गुरु जनित दोष से राहत मिलती है.
कार्य में बाधा आ रही है, मेहनत के बाद भी फल नहीं मिल रहा तो पान पर दो लौंग के साथ जायफल रख दक्षिणमुखी हनुमान जी को चढ़ां दें. मान्यता है इससे काम में अड़चने नहीं आती.
घर की नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति और ग्रह शांति के लिए जायफल पर लाल चंदन लगाकर उसे पीपल के पेड़ की जड़ में गाढ़ दें. इससे रूठी खुशियां लौट आती हैं. घर में कपूर के साथ जायफल की धूप देना भी अच्छा होता है.
कुछ जायफल को लाल कपड़े में बांधकर इसे तिजोरी में रखें इसे आप पर्स में रख सकते हैं. समय-समय पर इस पोटली की सफाई करें. यह उपाय धन-वृद्धि और लगातार आ रही रुकावटों को दूर करता है.
जायफल के छोटे-छोटे टुकड़ों की एक माला पिरोएं और पहन लें, इससे मन शांत रहेगा. ये बृहस्पति की ऊर्जा संतुलित करता है और भाग्य का साथ मिलता है. जायफल के सभी उपाय गुरुवार या शुक्रवार को करें.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जायफल पर कलावा बांधकर पूजा स्थल पर रखें, मान्यता है इससे मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है और गणेश जी का आशीर्वाद मिलता है.