Janmashtami 2023: कृष्ण जन्माष्टमी के दिन बाल गोपाल को लगाएं उनका पसंदीदा भोग, मिलेगा शुभ फल
कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर साल भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. इस दिन पालनहार श्री कृष्ण का जन्म हुआ थाय इस दिन कृष्ण के बाल स्वरुप लड्डू गोपाल की पूजा-अर्चना की जाती है. भक्त श्री कृष्ण के लिए इस दिन व्रत रखते हैं.इस दिन श्री कृष्ण को उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाया जाता है.
श्री कृष्ण को उनकी प्रिय चीजों में सबसे पहले आती है माखन और मिश्रि . इस दिन हर घर में माखन और मिश्रि का भोग जरुर लगता है. श्री कृष्ण को माखन चोर कहा जाता है, इसीलिए जन्माष्टमी के दिन पूजा के दौरान श्री कृष्ण को ये जरुर अर्पित करें.
जन्माष्टमी के दिन कान्हा जी को पंजीरी का भोग लगा सकते हैं. धनिया पंजीरी तको भी अपने प्रसाद में जरुर शामिल करे. ये श्री कृष्ण के प्रिय भोगों में से एक है.
जन्माष्टमी के दिन श्री कृष्ण के पसंदीदा खोए के पेड़ें का भोग जरुर लगाए. इस दिन पेड़ों को पूजा में जरुर शामिल करें और पूजा के बाद इशका भोग लगाएं.
जन्माष्टमी के दिन श्री कृष्ण को पंचामृत का भोग भी जरुर लगाए. पंचामृत को पूजा में शामिल करें. इस प्रसाद को खुद बनाएं, इसको पांच चीजों से तैयर किया जाता है. भोग लगाने के बाद पंचामृत सभी में बांटे.