Hindu Marriage Rituals: हिंदू धर्म में दूल्हा- दुल्हन दोनों के लिए खास होती हैं शादी से पहले की 5 रस्में
तिलक (रोका) - देवउठनी एकादशी के बाद से समस्त मांगलिक कार्य शुरू हो गए हैं. हिंदू धर्म में शादी के पहले कुछ खास रस्में निभाई जाती हैं जो दूल्हा-दुल्हन के पवित्र बंधन के लिए जरुरी माने गए हैं. इसमें पहली रस्म है तिलक. इसमें दुल्हन के पिता या भाई दूल्हे बंधन स्वीकार कर दूल्हे के तिलक कर भेंट में पैसे, वस्त्र आदि देते हैं. इसके बाद शादी की तैयारियां शुरू होती है. इसे रोके की रस्म भी कहा जाता है.
गणेश पूजा - समस्त शुभ कार्य में गणेश पूजा सबसे पहले की जाती है. ऐसे में शादी से एक या दो दिन पहले शुभ मुहूर्त में दूल्हा और दुल्हन, परिवार के साथ भगवान गणेश की पूजा करते हैं और अपनी जिंदगी की नई शुरुआत के लिए मंगल कामना करते हैं.
गणेश पूजा - समस्त शुभ कार्य में गणेश पूजा सबसे पहले की जाती है. ऐसे में शादी से एक या दो दिन पहले शुभ मुहूर्त में दूल्हा और दुल्हन, परिवार के साथ भगवान गणेश की पूजा करते हैं और अपनी जिंदगी की नई शुरुआत के लिए मंगल कामना करते हैं.
गणेश पूजा - समस्त शुभ कार्य में गणेश पूजा सबसे पहले की जाती है. ऐसे में शादी से एक या दो दिन पहले शुभ मुहूर्त में दूल्हा और दुल्हन, परिवार के साथ भगवान गणेश की पूजा करते हैं और अपनी जिंदगी की नई शुरुआत के लिए मंगल कामना करते हैं.
मंडप - शादी में दूल्हा-दुल्हन के विवाह स्थल पर मंडप बनाए जाते हैं. यहां स्तम्भ पूजन रस्म में देवताओं का आह्वान कर उनसे मंडप में निवास करने का आग्रह किया जाता है. देवताओं के निवास से वह कोना मंदिर के जैसा हो जाता है. इसी पवित्र स्थान पर विवाह की मुख्य रस्में निभाई जाती हैं.