Uttarakhand Tunnel Rescue: सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए महामृत्युजंय जाप, कामना है जल्द सुरक्षित आएं बाहर
एबीपी लाइव | 28 Nov 2023 02:40 PM (IST)
1
पीछले 17 दिनों का इंतजार आज खत्म होने वाला है.उत्तरकाशी की टनल में पिछले 17 दिनों से फंसे हमारे 41 जवानों को आज बाहर निकाला जाएगा.
2
इस रेस्क्यू ऑपरेशन के आज अंतिम चरण में , टनल से बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान युद्ध स्तर पर जारी रहा.
3
इस मौके पर ABP Live और Dharma Live की ओर से मजदूरों की सेहत और सुरक्षा के अलावा सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए महामृत्युजंय मंत्र और दुर्गासप्तसती के पाठ का आयोजन किया.
4
रेस्क्यू ऑपरेशन की पूरी टीम हर स्तर पर प्रयास कर रही है. पूरे देश की निगाहें इस ऑपरेशन पर टिकी हुई है...इसी क्रम में ...हमें पूर्ण विश्वास है कि ABP Live और Dharma Live की पूरी टीम और पूरे देश की दुआए जरूर काम आएगी
5
हम यही कामना करते हैं कि जल्द ही सभी सुरक्षित बाहर आएं.