Sarkari Naukri: 2 लाख रुपये महीने की नौकरी चाहिए तो इस भर्ती के लिए करें अप्लाई, ऐसे होगा सेलेक्शन
हिंदुस्तान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने कुछ समय पहले इन पदों पर भर्ती निकाली थी. आवेदन करने की लास्ट डेट 30 नवंबर 2023 है. फटाफट फॉर्म भर दें.
एचएएल के इन पदों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन किए जा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने और डिटेल पता करने के लिए इस वेबसाइट पर जा सकते हैं – hal-india.co.in.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 84 पद भरे जाएंगे. ये पद अलग-अलग विभागों में मैनेजर के हैं. जैसे डिप्टी मैनेजर, चीफ मैनेजर, सिक्योरिटी ऑफिसर वगैरह.
ऑफलाइन आवेदन भेजने का पता ये है - मुख्य प्रबंधक (एचआर), रिक्रूटमेंट सेक्शन, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, कॉर्पोरेट ऑफिस, 15/1 कब्बन रोड, बैंगलोर - 560001.
अप्लाई करने के लिए फीस 500 रुपये है. आरक्षित श्रेणी और पीएच कैटेगरी को फीस नहीं देनी है. सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा.
चयन हो जाने पर सैलरी पद के मुताबिक है. मोटे तौर पर महीने के 40 हजार से लेकर 2.40 लाख रुपये तक कमाए जा सकते हैं.