Diwali 2024 Date: साल 2024 में कब पड़ेगी दिवाली, जानें अगले साल पंच दिवसीय त्योहार की लिस्ट
पांच दिवसीय दिवाली का पर्व कार्तिस मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. इस पांच दिवसीय पर्व में धनतेरस, छोटी दिवाली, दिवाली, गोवर्धन और भाई दूज का पर्व मनाया जाता है.
दीपावली को दीप उत्सव के नाम से भी जाना जाता है. साल 2024 में दिवाली के पर्व में दो तिथि पड़ रही है. साल 2024 में दिवाली का पर्व 31 अक्टूबर और 1 नवंबर दोनों दिन मना सकते हैं.
पांच दिवसीय पर्व की शुरुआत 29 अक्टूबर 2024, धनतेरस के दिन हो जाएगी, इसे धनत्रयोदशी भी कहते है. इस दिन यम दीपम भी कहते हैं. काली चौदस या छोटी दिवाली 30 अक्टूबर 2024 के दिन पड़ेगी.
दिपावली का पर्व कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाएगा. 31 अक्टूबर को अमावस्या की तिथि पड़ रही है. साल 2024 में अमावस्या तिथि 15.55 मिनट पर शुरु होगी जो 1 नवंबर शाम 6.15 मिनट तक रहेगी.
इसीलिए साल 2024 में दिवाली 2 दिन मना सकते हैं. 31 अक्टूबर और 1 नवंबर दोनों ही दीवाली मना सकते हैं. वहीं गोवर्धन का पर्व 2 नवंबर और भाई दूज 3 नवंबर को मनाया जाएगा.